Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

राष्ट्रपति चुनाव: राजनाथ-वेंकैया करेंगे सोनिया गांधी से मुलाकात

नई दिल्ली, 16 जून = केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार को लेकर आम सहमति बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से सुबह 11 बजे मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोनों नेता सीपीआईएम प्रमुख सीताराम येचुरी से भी मुलाकात कर सकते हैं।

राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवार का ऐलान करने से पहले प्रत्येक दल से आम सहमति बनाने के लिए बात कर रही है। इसके लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा बनाई गई कमेटी ने बड़ी पार्टियों से बात करनी शुरू कर भी दी है। वहीं क्षेत्रीय दलों को मनाने की जिम्मेदारी एनडीए के घटक दलों के दूसरे नेताओं को दी गई है।

हालांकि, इसके लिए शाह द्वारा बनाई गई तीन सदस्यीय कमेटी अपना काम तो कर ही रही है पर सूत्रों के मुताबिक इस कमेटी को मदद करने के लिए कई नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। इसके तहत केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को महाराष्ट्र के नेताओं में आम सहमति बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। 18 जून को भाजपा अध्यक्ष की शिवसेना प्रमुख से मुलाकात से पहले बातचीत का खाका गडकरी ही तैयार करेंगें। गडकरी की कोशिश शिवसेना नेताओं की नाराजगी दूर करने की होगी। वहीं गडकरी को एनसीपी तक भी भाजपा की बात पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गयी है। भाजपा को उम्मीद है कि वो जब एनसीपी से किसानों के लिए आने वाले दिनों में कुछ कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा का वादा करेगी तो इससे उसके रुख में नरमी अवश्य आएगी।

दूसरी ओर, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव को एआईडीएमके के दोनों धड़ों से बात करने की जिम्मेदारी दी गयी है। बिखराव के दौर से गुजर रही अन्ना द्रमुक के दोनों धड़ों के पास सिवाय भाजपा के समर्थन के अलावा कोई चारा नहीं है क्योंकि डीएमके पहले ही साफ कर चुका है कि विपक्ष के धड़े में वो है।

एनडीए के सहयोगी चंद्रबाबू नायडू को टीएमसी और बीजेडी से बात करने की जिम्मेदारी दी गयी है। नायडू एनडीए संयोजक भी रहे हैं और मौजूदा दौर में एक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री लिहाजा उनकी बात इन दोनों दूसरे मुख्यमंत्री तक प्रभावी ढंग से पहुंचेगी। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली बिहार मुख्यमंत्री और जद यू प्रमुख नितीश कुमार से बात करेंगे।

Related Articles

Back to top button
Close