Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

राष्ट्रपति चुनाव के जुगाड़ में जुटी BJP, अभी भी कम है वोट .

नई दिल्ली, 23 अप्रैल :  पिछले दिनों आठ राज्यों में हुए विधानसभा उप चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली है. आठ राज्यों की 10 विधानसभा सीटों में से पांच सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. जिसमे  राजस्थान की धौलपुर सीट को बीजेपी ने बीएसपी से छीनी लिया है , इसके अलावा मध्य प्रदेश-हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और असम से एक – एक सीटे बीजेपी के खाते में आई हैं. इस उपचुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत इसलिए झोक दी थी कि क्योंकि बीजेपी की नजरें होने राष्ट्रपति चुनाव पर टिकी हैं जो तीन महीने बाद होने हैं.

राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए को कितने वोट चाहिए. और कितने वोट  पड़ रहे हैं कम.

राष्ट्रपति चुनाव में  जीत के लिए एनडीए को 5, 46, 828 वोट चाहिए .जिसमे एनडीए  के पास लोकसभा और राज्य सभा के 771 सांसदों के कुल 5 लाख 45 हजार 868 वोट हैं.

पूरे देश में 4120 विधायकों के 5 लाख 47 हजार 786 वोट है . इस तरह कुल वोट 10 लाख 93 हजार 654 हैं .जबकि जीत के लिए आधे से एक ज्यादा यानी 5 लाख 46 हजार 828 वोट चाहिए.

मनोनीत सांसदो को राष्ट्रपति चुनाव में वोट नहीं देने का है उनको अधिकार . 

 एनडीए के पास लोकसभा में अभी 339 सांसद हैं और राज्यसभा में 74 सांसद हैं.  हालांकि मनोनीत सांसद राष्ट्रपति चुनाव में वोट नहीं देते इसलिए लोकसभा के 337 सांसद और राज्यसभा के 70 सांसद वोट देंगे.

एक सांसद के वोट का मूल्य 708 होता है इस हिसाब से लोकसभा में एनडीए के 2 लाख 38 हजार 596 वोट हैं और राज्यसभा में एनडीए के 49 हजार 560 वोट हैं. यानी एनडीए के सांसदों के 2 लाख 88 हजार 156 वोट हुए. लेकिन अब भी 2 लाख 58 हजार 672 वोट कम पड़ रहे हैं.

आठ राज्यों में हुए विधानसभा उपचुनाव से बीजेपी को 485 वोट मिले .

 राष्ट्रपति चुनाव में विधायक भी वोट देते हैं. इसीलिए उपचुनाव भी बीजेपी सरकार के लिए विधायको का वोट इतना जरूरी था की जितना सांसदों का .आपको बता दें उपचुनाव से बीजेपी को कितने वोट मिल है दिल्ली के एक विधायक के वोट की कीमत 58 है. हिमाचल प्रदेश में एक विधायक के वोट का कीमत 51 है. असम में एक विधायक का वोट कीमत 116 है. राजस्थान में एक विधायक का वोट कीमत 129 है और मध्यप्रदेश में एक विधायक का वोट कीमत 131 है. सब मिला कर उपचुनाव से बीजेपी को 485 और वोट मिल गए है .

 राष्ट्रपति चुनाव  जितने के लिए BJP के पास अब भी 13 हजार 751 वोट हैं कम .

उप चुनाव में 5 सिट जितने के बाद भी राष्ट्रपति चुनाव  जितने के लिए BJP के पास अब भी 13 हजार 751 वोट  कम हैं. हालांकि की हर राज्य के विधायक के वोट का कीमत  अलग-अलग  होता है क्योंकि जनसंख्या के हिसाब से विधायक के वोट का कीमत तय होता है. जबकि 29 राज्यों में से 17 राज्यों में एनडीए की सरकार है. इस उपचुनाव के नतीजो को मिलाकर सभी राज्यों में एनडीए के विधायक की संख्या 1810 हो गई है ,जिनके वोट का कीमत 2 लाख 44 हजार 921 वोट है . यानी जरूरी के 2 लाख 58 हजार 672 से अब भी 13 हजार 751 वोट कम हैं. अब यह वोट एनडीए चुनाव से नहीं अन्य दलों को साथ लेकर ही जुटा सकता है.

यह भी पढ़े :  पुलिस ही देती है ध्वनि प्रदूषण को बढ़ावा, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

Related Articles

Back to top button
Close