राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी ईद-उल-फितर की बधाई
नई दिल्ली, 26 जून : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई दी है।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को जारी अपने संदेश में कहा, ‘ईद-उल-फ़ितर के शुभ अवसर पर, मैं भारत और विदेशों में रहने वाले अपने सभी साथी नागरिकों, विशेषकर मेरे मुस्लिम भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं देता हूं।’ उन्होंने कहा कि यह ईद सभी के जीवन में समृद्धि लाएगा और एकता और भाईचारे में हमारे विश्वास को सुदृढ़ करेगा, जो भारत की समग्र सांस्कृतिक विरासत रहा है।
संसद का मानसून सत्र 17 जुलाई से 11 अगस्त तक
Eid-ul-Fitr greetings! May this auspicious day further the spirit of peace and brotherhood in our society.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 26, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी संदेश में कहा कि ईद-उल-फितर शुभकामनाएं! पवित्र माह रमजान के बाद मनाया जाने वाला ईद समाज में भाईचारे एवं सौहार्द का प्रतीक है।