Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

राम नवमी के अवसर पर कुछ इस तरह प्रधानमंत्री ने दी लोगों को बधाई .

नई दिल्ली, 04 अप्रैल =  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम नवमी के अवसर पर लोगों को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने मंगलवार को अपने संदेश में कहा कि रामनवमी के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.

सोनिया गांधी ने भी दी शुभकामनाएं .

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को राम नवमी के अवसर पर देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं।

ये भी पढ़े : संगीतकार किशोरी आमोनकर के निधन पर PM ने जताया दुख .

सोनिया गांधी ने कहा भगवान श्रीराम ने मर्यादाओं का निर्वहन करते हुए हम सभी के सामने एक आदर्श जीवन जीने की पद्धति को रखा जिसका प्रत्येक भारतीय को पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा आज ही के दिन देवी के नौ रूपों की पूजा भी संपन्न होती है। देवी के नौ व्रतों से हमें मन की वृतियों पर संयम रखने की शक्ति मिलती है और कन्या पूजन संपन्न करके नारी शक्ति की आराधना करने के लिए प्रेरणा मिलती है। उन्होंने पूरे देश में सुख समृद्धि की कामना की।

Related Articles

Back to top button
Close