उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

रामपुर में हिरासत में लिए गए तीन संदिग्ध

लखनऊ/रामपुर, 10 अगस्त : उत्तर प्रदेश की रामपुर पुलिस और एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सिविल लाइंस इलाके के एक होटल में ठहरे तीन संदिग्ध लोगों को अत्याधुनिक हथियारों के साथ हिरासत में लिया। संदिग्धों से रामपुर पुलिस पूछताछ कर रही है। 

बुधवार को रात्रि 11 बजे रामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को रोक दिया गया। इसके बाद वहां पहुंची एटीएस की टीम ने रामपुर पुलिस के साथ राजहंस होटल में छापेमारी की। वहीं दूसरी टीम ने होटल को चारों तरफ से घेर लिया। कुछ देर बाद दूसरी ओर से भागते हुए तीन संदिग्ध लोगों को टीम ने हिरासत में लिया।

बम की सूचना के बाद मिला आतंकी पत्र, सात घंटे बाद खुली अकालतख्त एक्सप्रेस

रामपुर पुलिस अधीक्षक विपिन ने मीडिया को बताया कि तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उनके पास से अत्याधुनिक हथियार मिले हैं। पुलिस तीनों संदिग्धों को अज्ञात स्थान पर ले जाकर पूछताछ में जुटी है। 

Related Articles

Back to top button
Close