राज्यपाल नें नगराध्यक्ष भरत राजपूत को ‘’कोरोना योद्धा’’ सम्मान से किया सम्मानित, कोरोना काल में उनके द्वारा किये गए सराहनीय कार्य और समर्पण के लिए मिला सम्मान
पालघर : मुंबई से सटे पालघर जिला के दहानू के नगराध्यक्ष भरत राजपूत को उनके सराहनीय कार्य को देखते हुए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी नें उन्हें ‘’कोरोना योद्धा’’ सम्मान से सम्मानित किया. कोरोना काल में अपने और अपने परिवार के जान की प्रवाह न करते हुए भरत राजपूत नें दहानू और आसपास के लोगों को रहने के लिए ,खाने के लिए और इलाज के लिए व अन्य तरह की मद्दत की थी. साथ ही उन्हों नें कोरोना की पहली लहर के दौरान अरब सागर में फसे करीब 14 हजार आदिवासी समाज के खलासियों को प्रशासन की मद्दत सें सुरक्षित बाहर निकलवा कर उन्हें निशुल्क घर तक भेजवाया था. हालांकि इसके पहले पालघर दौरे पर आए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटिल भी इनके कार्यो को देखते हुए इन्हें सम्मानित कर चुके हैं.
वही राज्यपाल द्वारा सम्मानित होने के बाद भरत राजपूत ने कहा की राज्यपाल नें मुझे नहीं मेरे द्वारा किये गए कार्यो को सम्मानित किया हैं.उनका यह सम्मान हम सभी लोगों को यह प्रेणना देता हैं की हमें हमेशा लोगों की मद्दत करनी चाहिए क्यों की मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म हैं . इस सम्मान को लेकर मैं मेरे सारे सहयोगियों का शुक्र गुजार हु जो मेरे सामाजिक कार्यो में मेरे कदम से कदम मिलाकर हमेशा मेरे साथ समाजिक कार्यो के लिए तत्पर रहते हैं. इसके आगे भी हम सभी बिना किसी भेद भाव के इसी प्रकार लोगों की मद्दत और सामाजिक कार्य करते रहेंगे.