Uttarakhand. देहरादून,17 फरवरी= राज्यपाल डा.कृष्ण कांत पाल से शुक्रवार को बॉर्डर रोड आर्गनाइजेशन (प्रोजेक्ट शिवालिक), के चीफ इंजीनियर उमेश चन्द्र मेहता ने मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने उनसे इस वर्ष बरसात का मौसम आने से पहले सीमान्त क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण के संदर्भ में बीआरओ कार्ययोजना तथा गतिमान कार्यों के प्रगति की विस्तृत जानकारी ली।
राज्यपाल ने कहा कि मई से चारधाम यात्रा रूट पर तीर्थाटकों का आवागमन शुरू हो जायेगा इसके देखते हुए सभी सड़कों का सही स्थिति में होना जरूरी है। पहाड़ी क्षेत्रों में मरम्मत कार्यों के लिए मौसम भी अनुकूल होता जा रहा है इसलिए कार्यों को तेज गति से पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भूस्खलन प्रभावित सभी क्षेत्रों विशेषतः जोशीमठ-बद्रीनाथ के बीच लामबगड़ क्षेत्र में सड़क की मरम्मत कार्य को प्राथमिकता पर किया जाना चाहिए।
राजभवन ने बताया कि चीफ इंजीनियर उमेश चन्द्र मेहता शुक्रवार को राज्यपाल को बी.आर.ओ के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित करने राजभवन पहुंचे थे।