राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करने की मांग राष्ट्रपति ने ठुकराई
तमिलनाडु सरकार ने रिहाई की मांग की थी, केंद्र की दलील – ऐसा करना खतरनाक परंपरा
नई दिल्ली, 10 अगस्त (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी हत्याकांड मामले में केंद्र सरकार ने हलफनामा दाखिल कर कहा है कि हत्या के साथ दोषियों को रिहा करने की तमिलनाडु सरकार की मांग को राष्ट्रपति ने खारिज कर दिया है। केंद्र सरकार ने कहा है कि स्व. राजीव गांधी की हत्या के दोषियों को रिहा करने से एक खतरनाक परंपरा का जन्म होगा।
केंद्र ने हलफनामे में कहा है कि इस मामले पर न्यायपालिका और कार्यपालिका ने सोच-समझकर फैसला किया है। केंद्र ने कहा है कि इसका अंतरराष्ट्रीय जगत में गलत संदेश जाएगा।
इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा था कि क्या हत्या के सात दोषियों को रिहा किया जा सकता है। कोर्ट ने केंद्र सरकार को तमिलनाडु सरकार के मई 2016 के पत्र का जवाब देने का निर्देश दिया था। उस पत्र में तमिलनाडु सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर राजीव गांधी की हत्या के दोषियों को रिहा करने की सिफारिश की थी।