राखी की गिरफ्तारी का सच .
मुंबई, 05 अप्रैल = बाल्मिकी समाज को लेकर अपनी कथित टिप्पणी को लेकर विवादों में घिरी राखी सावंत की गिरफ्तारी को लेकर दो दिन तक खूब तमाशा हुआ। इस मामले को लेकर पंजाब के लुधियाना की एक कोर्ट में एक वकील द्वारा केस दर्ज कराया गया।
इस सिलसिले में राखी के खिलाफ अदालत द्वारा जारी गैरजमानती वारंट लेकर जब राखी को गिरफ्तार करने लुधियाना पुलिस मुंबई पहुंची, तो तय पते पर राखी नहीं मिलीं और लुधियाना पुलिस बैरंग लौट गई। पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस केस को लेकर मीडिया में राखी सावंत की गिरफ्तारी की खबरों का खंडन भी कर दिया। राखी सावंत की टीम ने भी गिरफ्तारी का खंडन किया और साथ में जोड़ा कि राखी ने आत्मसमर्पण किया है, जिसके बाद उनको अदालत में पेश किया जाएगा।
मोहनलाल के साथ काम करने पर बोले अमिताभ
राखी कब अदालत में पेश होंगी, इस बारे में अब राखी की टीम भी शांत है। वैसे राखी अपनी टिप्पणियों को लेकर बाल्मिकी समाज से माफी मांग चुकी हैं। अपने माफीनामे में राखी ने कहा है कि उनसे अनजाने में जो भूल हुई, उसके लिए वे माफी मांगती हैं। उनका मकसद किसी का दिल दुखाना या किसी की भावनाओं को ठेस पंहुचाने का नहीं था।