रवि शंकर के मुस्लिम संबंधी बयान पर भड़के सलमान और ओवैसी
नई दिल्ली 22 अप्रैल = केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के इस बयान पर को लेकर देश में बहस छिड़ गई है जिसमें उन्होंने कहा था कि मुस्लिम भाजपा को वोट नहीं देते फिर भी पार्टी उनका सम्मान करती है और उन्हें कभी परेशान नहीं करती। हालांकि बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका मतलब मुस्लिम से न होकर किसी भी समुदाय अथवा वर्ग से है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा ‘मुझे कोई कारण नहीं दिखाई देता कि क्यों कोई ऐसा एहसास करता है कि समाज का एक विशेष समुदाय उन्हें वोट नहीं देता। हमें देखना चाहिए कि हमें कौन वोट नहीं देता है और क्यों? क्या उनसे संवाद किया जा सकता है। मैं नहीं जानता की शुचिता कहां से आती है।’
भाजपा को कैसे पता कि उन्हें किसने वोट नहीं दिया : सलमान खुर्शीद
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के अध्यक्ष एवं सांसद असादुद्दीन ओवैसी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा ‘हमने उन्हें शुचिता दी।’ ‘हम’ कौन हैं। यह संविधान है जिसने हमें अधिकार दिए हैं और उसी के तहत हमारे अधिकार सुरक्षित है।