उत्तर प्रदेशखबरेराज्य
यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर होंगे अपलोड
इलाहाबाद, 14 दिसम्बर (हि.स.)। यूपी बोर्ड परीक्षा प्रवेश पत्रों की तैयारी में जुट गया है, जिसे जनवरी माह में वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा और विद्यालय उसका प्रिंट आउट निकालकर अभ्यर्थियों को देगा।
बोर्ड सचिव श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा केन्द्र निर्धारण के बाद अब प्रवेश पत्रों की तैयारी पर जोर दिया जा रहा है। जिसे जनवरी माह में वेबसाइट पर डाल दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा देते समय प्रवेश पत्र के साथ अपना आधार कार्ड भी रखना होगा।