युवा पीढ़ी को गलत राह दिखा रहे हैं राजनीतिक दल- नाना पाटकर
मुंबई 06 फरवरी (हि स)। राजनीति में हैसियत न होने वाले लोग जाति- पाति का सहारा ले रहे हैं और युवा पीढ़ी को गुमराह कर रहे हैं। इस तरह का व्यक्तव्य फिल्म अभिनेता नाना पाटकर ने आज नाशिक में फिल्म आपला मानुस का प्रमोशन करने के लिए आयोजित पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए दिया है।
नाना पाटकर ने कहा कि कहीं भी दंगा अचानक नहीं होता है। इससे पहलेभी जाति पाति थी, लेकिन अब के जैसे दंगे नहीं हुआ करते थे। अब दंगे क्यों हो रहे हैं, इसका विचार किया जाना जरुरी है। नाना ने कहा कि इस समय युवा वर्ग का राजनीति में बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा है। इसलिए युवा वर्ग को सचेत रहते हुए अपनी भूमिका तय करना जरुरी है। देश का युवा जब इन तथ्यों को समझने लगेगा , उसी दिन देश की बहुत सी समस्याएं खुद ब खुद हल हो जाएंगी। सत्ता में रहने वाले व सत्ता में न रहने वाले दोनों तरफ से युवाओं को गुमराह कर रहे हैं, इस पर सबको ध्यान देना जरुरी है।