Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

मौसम खराब होने से टिकरी में रोकी गई अमरनाथ यात्रा

ऊधमपुर, 4 जुलाई (हि.स.)| बाबा अमरनाथ के दर्शन को जा रहे सातवें जत्थे को भारी बारिश को देखते हुए जिला उधमपुर के टिकरी क्षेत्र में रोक लिया गया है। सातवें जत्थे में कुल 3708 यात्री शामिल हैं। 

इनमें पहलगाम के रास्ते से जाने वाले यात्रियों की संख्या 2030 है, जिनमें 1580 पुरूष,218 महिलाएं तथा 232 साधू शामिल हैं। उधर, बालटाल के रास्ते से बाबा भोले के दर्शनों को जाने वाले यात्रियों की संख्या 1678 है, जिनमें 1274 पुरूष तथा 404 महिलाएं शामिल हैं।

एलजी ही दिल्ली के बॉस, लेकिन अकेले फैसला लेने का अधिकार नहीं- सुप्रीम कोर्ट

जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें वहां पर हर प्रकार की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। जब तक मौसम साफ नहीं होता तब तक जत्थे को अगले पड़ाव के लिए रवाना नहीं किया जाएगा।
टिकरी में अमरनाथ यात्रा रूकने के उपरांत वहां पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। हर आने-जाने वाले पर पैनी निगाह रखी जा रही है। 

Related Articles

Back to top button
Close