मोसुल, 15 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिमी मोसुल शहर में अमेरिका समर्थित गठबंधन सेना के हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आइएस) का एक बदनाम मुफ्ती मारा गया। यह जानकारी शनिवार को इराकी सैन्य सूत्रों ने दी।
बताया जाता है कि मुफ्ती अब्दुल्ला अल-बद्रानी गुरुवार को हवाई हमले में मारा गया। वह आईएस की ओर से अमानवीय फतवा जारी करने के लिए बदनाम था। उसे लोग अबू अयूब अल अतर के नाम से भी जानते थे। बद्रानी ने आम लोगों की प्रताड़ना, हत्या और योन दुरुपयोग के लिए अनेक फतवे जारी किए थे। हवाई हमले के बाद सुरक्षा बल पुराने मोसुल शहर में अल-नुरी मस्जिद को फिर से कब्जे में लेने की कोशिश कर रहे हैं।
अमेरिकी एमओएबी से अफगानिस्तान में IS के 90 लड़ाके मारे गए
बीबीसी के अनुसार, अबू अयूब अल अतर गैर धार्मिक और अमानवीय फतवा जारी करने के लिए बदनाम था। उसने अल्पसंख्यक यजिदी महिलाओं को गुलाम बनाने और उनके साथ दुष्कर्म करने को भी सही ठहराया था। हाल में उसने फतवा जारी कर पूर्वी मोसुल शहर में आम नागरिकों पर हमला करने के लिए आएस को अधिकृत किया था। अल अयूब ने कहा था कि आम लोग धर्मत्यागी हैं, इसलिए वे मारे जाने के काबिल हैं।
विदित हो कि गत फरवरी महीने में इराकी सेना ने पूर्वी मोसुल शहर को फिर से अपने कब्जे में ले लिया था।