मृत न्यायाधीश के बेटे से अमित शाह ने दबाव में कराया पीसी : प्रशांत भूषण
नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स)। सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के न्यायाधीश ब्रिजगोपाल हरकिशन लोया की मौत के मुद्दे पर अमित शाह पर गंभीर अरोप लगाए हैं। प्रशांत भूषण ने अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले पर मृत जज के बेटे से जो प्रेस कॉन्फ्रेंस कराया गया वह शाह द्वारा प्रायोजिक और दबाव में कराया गया।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के न्यायाधीश ब्रिजगोपाल हरकिशन लोया की मौत को लेकर किसी संदेह को खारिज करते हुए उनके परिवार ने रविवार को कहा कि इस मामले में उनको प्रताड़ित करना बंद करें। अनुज लोया और अन्य रिश्तेदारों ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिसम्बर 2014 में न्यायाधीश लोया का निधन उनके लिए दुखद और निजी मामला है। अनुज ने कहा, ‘उनके निधन के बाद से परिवार सदमे में है। हम उनकी मौत के मामले में कोई जांच नहीं चाहते। उनके निधन में कोई संदेह नहीं है।’