पटना, 15 अगस्त : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भी करेंगे बाढ़ प्रभावित उत्तर बिहार के दरभंगा, मधुबनी, शिवहर,सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण के ढाका का हवाई सर्वेक्षण। साथ ही 8.25 बजे अपने सरकारी आवास पर फहराएंगे राष्ट्र ध्वज।
कारगिल के शहीदों के प्रति श्रद्धा निवेदित करने 8: 46 बजे पहुंचेंगे शहीद स्मृति स्थल। गांधी मैदान में आयोजित मुख्य राजकीय समारोह में शरीक होने 8.52 बजे पहुंचेंगे परेड ग्राउण्ड। ध्वजारोहण और संबोधन के बाद 11.30 बजे पुनपुन प्रखंड के नेहालचक महादलित टोला में आयोजित झंडोत्तोलन समारोह में शरीक होने का है कार्यक्रमर है।
12.40 बजे पटना से हवाई मार्ग से प्रस्थान कर दरभंगा पहुंचेंगे। 1.15 बजे से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर 3.45 बजे पटना लौटने का है कार्यक्रम है।