मुंबई पुलिस के पूर्व जॉइंट कमिश्नर हिमाशु रॉय ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी !
मुंबई: महाराष्ट्र पुलिस के एडीडी रैंक के तेज-तर्रार अफसर हिमाशु रॉय ने खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है उन्होंने अपने घर में खुद को गोली मार ली है. वह काफी समय से बीमार चल रहे थे. हालांकि उनके इस कदम के पीछे क्या वजह थी ये पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है. हिमांशु रॉय मुंबई पुलिस में संयुक्त पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र एटीएस चीफ की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं.
हिमांशु राय ने कई बड़े केसों का खुलासा किया था. अंडरवर्ल्ड सरग़ना दाऊद इब्राहीम के भाई इकबाल कासकर के ड्राइवर आरिफ बेल पर हुई फायरिंग का मामला, पत्रकार जेडे हत्याकांड कांड को हल किया था. इसके अलावा उन्होंने लैला खान मर्डर केस का भी खुलासा किया था.
रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल शिवाजी को बहादुरी के लिए रेलमंत्री पदक से सम्मान
इस मामले में अब तक परिजनों से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। फिलहाल उनके शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि बीमारी के चलते वह लगातार डिप्रेशन में चल रहे थे। वह अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान देते थे। एक सख्त अफसर के तौर पर पहचान रखने वाले रॉय के इस तरह से आत्महत्या करने के मामले ने सबको चौंका दिया है।