मुंबई के जावेरी बाजार में बिकता है तस्करी का सोना , जाने मुंबई पुलिका का खुलासा
मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई का जावेरी बाजार सोना कारोबार के लिए जाना जाता है जहां हर रोज करोड़ों रूपये का सोना बिकता है. लेकिन ख़बरों की मानें तो जावेरी बाजार में तस्करी का सोना बिकता है. दरअसल राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सोमवार को सात किलोग्राम सोना जब्त किया है. सोना तस्करी करने के आरोप के 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. ये लोग दुबई से नेपाल और नेपाल से पटना के रास्ते मुंबई सोना ला रहे थे. जब्त सोने की कीमत 2.3 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
योगी के मंत्री का अजीबोगरीब बयान : मेरी इजाजत के बगैर दूसरे की रैली में गए तो हो जाएगा पीलिया
गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई के आधिकारियों ने मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) ओर जाल बिछाकर 3 आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि इनकी निशानदेही पर जावेरी बाजार से सोना लेने के लिए आने वाले 3 और लोगों को जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि जावेरी बाजार में सोना कारोबारियों द्वारा सरकार को चूना लगाकर इसी तरह से तस्करी का सोना मंगाया जाता है. बहरहाल मामले की जांच मुंबई पुलिस की विशेष शाखा कर रही है.