Home Sliderमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

मुंबई इमारत हादसे में हुई 21 की मौत, CM ने किया मृतको को 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान

मुंबई, 31 अगस्त : भिंडीबाजार में स्थित हुसैनी बिल्डिंग गिर जाने की दुर्घटना में मारे गए लोगों के आश्रितों को राज्य सरकार की ओर 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इस तरह की घोषणा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद पत्रकारों को दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस इमारत के गिरने की अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति नियुक्त कर उच्च स्तरीय जांच की जाएगी और दोषी पाए गए लोगों पर कड़ाई से कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़े : मुंबई में तीन मंजिला इमारत गिरी, 4 मरे, 35 से ज्यादा घायल

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना में घायलों के इलाज के सारे खर्च का वहन राज्य सरकार करने वाली है। इससे पहले घटनास्थल पर गृहनिर्माण मंत्री प्रकाश मेहता, पालक मंत्री सुभाष देसाई और गृहनिर्माण राज्य मंत्री रविंद्र वायकर ने दौरा किया था। 

बांबे अस्पताल के लापता डॉक्टर अमरापूरकर का शव समुद्र के किनारे मिला

जे जे मार्ग परिसर में स्थित भिंडीबाजार में गुरुवार को सुबह साढ़े 8 बजे पाकमोडिया स्ट्रीट पर स्थित हुसैनी इमारत अचानक गिर गई थी। इस घटना में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है और 14 लोग घायल हुए हैं। यहां राहत व बचाव कार्य जारी है। 

Related Articles

Back to top button
Close