Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

महोबा रेल हादसा : रेलवे गंभीर रूप से घायलों को देगा 50 हजार रुपये की सहायता : सुरेश प्रभु

नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.)। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने महोबा में महाकौशल एक्सप्रेस हादसे में गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये और मामूली रूप से चोटिल हुए यात्रियों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने घटना की जांच के आदेश भी दे दिये हैं।

जबलपुर-महाकौशल एक्सप्रेस के महोबा में 8 डिब्बे पटरी से उतरी. 200 से ज्यादा घायल, 40 की हालत गंभीर.

जबलपुर (मध्यप्रदेश) से दिल्ली आ रही महाकौशल एक्सप्रेस देर रात उत्तर प्रदेश के महोबा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी के आठ कोच पटरी से उतर गए। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि रेल हादसे का कारण क्या है, इसकी जानकारी जांच के बाद ही पता चल पाएगी।
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने भी कहा कि महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने के मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button
Close