Bihar. मुजफ्फरपुर, 08 मार्च = पूरे बिहार में शराबबंदी के पक्ष में महिलाओं द्वारा जनजागरूता अभियान चलाया जा रहा है वहीं मुजफ्फरपुर में महिलाओं के जरिये अवैध शराब का कारोबार जारी है। जिले के शराब माफियाओं ने अब लगातार हो रही छापेमारी से अपनी कार्य पद्धति को बदल दिया है और अब महिलाओं के जरिये शराब का कारोबार को बढ़ा रहे है।
ये भी पढ़े : भारत में IS माड्यूल की पहली घटना, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
अहियापुर थाना क्षेत्र के रहनेवाले एक महिला और पुरुष को मिठनपुरा थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर पांच कार्टून विदेशी शराब ले जाते पकड़ा गया। मुजफ्फरपुर में यह पहली घटना है जब किसी महिला की गिरफ्तारी शराब के कुरियर के रूप में हुई है। वहीं दूसरी तरफ जिले के सकरा थाना क्षेत्र में पिकप पर लोड 125 कार्टून शराब व बियर पकड़ा गया।