Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी से

मुंबई, 20 फरवरी : महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल द्वारा ली जाने वाली 12वीं की परीक्षा बुधवार 21 फरवरी से शुरू होने जा रही है। तकरीबन एक महीने तक चलने वाली इस परीक्षा में नकल न हो, इसके लिए शिक्षण मंडल ने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं।

राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल के अनुसार राज्य में प्रतिवर्ष 13 से 15 लाख विद्यार्थी तकरीबन दस हजार परीक्षा केंद्रों में बारहवीं की परीक्षा देते हैं। गत कुछ वर्षों से दसवीं व बारहवीं के प्रश्नपत्र वाटसअप पर लीक हो जाते हैं, जिससे अनेक तरह की अनियमितता उजागर होती है। इसको रोकने के लिए मंडल ने कमर कस ली है।

गोवा के मुख्यमंत्री पर्रिकर लीलावती अस्पताल में ही देख रहे हैं बजट वर्क

वहीं परीक्षा जांच पथक की संख्या बढ़ाने का निर्णय भी बोर्ड ने लिया है। संवेदनशील केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के बाद भी अनियमितताओं में कमी नहीं आई है। परीक्षाएं सही तरीके से न हो पाने के कारण बोर्ड के नियमों की आलोचना भी की जाती रही है। (हि.स.)।

Related Articles

Back to top button
Close