महाराष्ट्र के इन जिलो में आया 3.5 की तीव्रता का भूकंप
मुंबई, 10 नवम्बर : सातारा, सांगली और रत्नागिरी में शुक्रवार की सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 आंकी गई है। कोयना बांध परिसर के समीप से 21 किलोमीटर के अंतराल पर वारणे के समीप का जवले गांव भूकंप का केंद्र बिन्दु था।
महाराष्ट्र के सातारा, सांगली और रत्नागिरी जिले में शुक्रवार की सुबह 5.20 बजे 3.5 रिक्टर स्केल की तीव्रता से भूकंप आया। सातारा के कोयना बांध से 21 किलोमीटर के अंतराल पर स्थित वारणे के जवले गांव में भूकंप का केंद्र बिंदु था। इसके अलावा कराड तहसील, कडेगांव तहसील में भूकंप का हल्का झटका लगा। सांगली जिले के अनेक हिस्सों में भूकंप की तीव्रता को महसूस किया गया।
रत्नागिरी के देवरुख, संगमेश्वर और चिपलूण में भी भूकंप की तीव्रता को महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता कम होने के बावजूद वह ज्यादा समय तक महसूस किया गया, इससे नागरिकों में भय का माहौल व्याप्त हो गया। हालांकि भूकंप से जीवित और संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ है। (हि.स.)।