महाराष्ट्र : अभियंता पर कीचड़ फेंकने के मामले में कांग्रेस विधायक नितेश राणे गिरफ्तार, पिता बोले-माफी मांगे
मुंबई : (4 जुलाई): महाराष्ट्रा के पूर्व सीएम और राज्यसभा के सांसद नारायण राणे के बेटे व कांग्रेस विधायक नितेश राणे को अभियंता प्रकाश खेडेकर पर कीचड़ फेंकने के कांड में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नितेश राणे ने इंजीनियर पर कीचड़ फेंकने के मामले में सरेंडर कर दिया है। राणे के सरेंडर के बाद पुलिस ने उनके साथ करीब 50 समर्थकों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। नितेश राणे अभियंता पर कीचड़ से हमला करते हुए कैमरे में कैद हो गये. अभी हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर में भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा एक सरकारी अधिकारी पर हमला किये जाने के कुछ दिनों बाद यह घटना सामने आई है.
वहीं दूसरी तरफ पूर्व सीएम नारायण राणे ने भी अपने बेटे की इस बर्ताव पर नाराजगी जताई है। पूर्व सीएम ने कहा, ‘कि हाइवे के लिए प्रदर्शन ठीक, लेकिन हिंसा पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा, ‘यदि एक पिता बगैर गलती के माफी मांग सकता है तो बेटे को माफी मांगनी पड़ेगी’।
नितेश राणे गुरुवार को मुंबई-गोवा राजमार्ग के पास बने एक पुल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने पुल के इंजिनियर प्रकाश शेडकर के साथ बदसलूकी की। इसके बाद समर्थकों के साथ मिलकर राणे ने इंजिनियर पर बाल्टी से कीचड़ डलवा दिया। आरोप है कि नितेश ने समर्थकों की मदद से इंजिनियर को पुल से बांध भी दिया। इस पूरी घटना का एक विडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। इसके बाद भी नितेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘अब से मैं हाथ में एक डंडा लेकर इस हाइवे की रिपेयरिंग के काम की पड़ताल करूंगा। हर रोज सुबह 7 बजे मैं यहां आउंगा और देखता हूं कि सरकार हमसे कैसे जीतती है। मेरे पास ऐसे अहंकारी लोगों से निपटने की दवा मौजूद है।’
वीडियो में देखे की नितेश राणे और उनके समर्थको ने इंजीनियर पर कैसे फेके कीचड़ ………..
हालांकि नितेश के पिता और राज्यसभा सांसद नारायण राणे ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘नितेश का यह व्यवहार गलत है। भले ही हाइवे के लिए उनका विरोध जायज हो, लेकिन उनके समर्थकों द्वारा किसी भी प्रकार की हिंसा को सही नहीं कहा जा सकता है। मैं इसका बिल्कुल भी समर्थन नहीं करता।’ इस सवाल पर कि क्या वह नितेश राणे को माफी मांगने के लिए कहेंगे, नारायण राणे ने कहा, ‘मैं उसे माफी मांगने के लिए क्यों नहीं कहूंगा। वह मेरा बेटा है और अगर उसके पिता बिना गलती के माफी मांग सकते हैं तो बेटे को भी गलती के लिए माफी मांगनी होगी।’
/
UP : दो बहनों ने आपस में रचाई शादी, सोशल मीडिया पर फोटो हुई वायरल…………