नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ओम पुरी का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी है , ओम पुरी 66 साल के थे. बताया जा रहा है मुंबई के वर्सोवा में स्थित उनके घर पर दिल का दौरा पडऩे से आज सुबह तड़के उनका निधन हुआ। उनकी मौत की खबर सुन कर पूरा बॉलीवुड और उनके प्रशंसक काफी गहरे सदमे में हैं।
अभिनेता अनुपम खेर ने भी ट्वीट करके इस पर दुख जताया है. अनुपम खेर ने लिखा है कि वो ओमपुरी को पिछले 43 साल से जानते थे.
Seeing him lying on his bed looking so calm can’t believe that one of our greatest actors #OmPuri is no more. Deeply saddened & shocked.
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 6, 2017
वही मधुर भंडारकर ने कहा है कि मुझे ‘यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसा हुआ है. उन्होंने इंटरनेशनल लेवल तक अपने अभिनय का कमाल दिखाया है. मुझे ये खबर सुनकर बहुत दुःख हुआ है.
अभिनेता ओमपुरी का संक्षिप्त परिचय
ओम पुरी ने अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत मराठी नाटक पर आधारित फिल्म ‘घासीराम कोतवाल’ से की थी. वर्ष 1980 में रिलीज फिल्म “आक्रोश” ओम पुरी के सिने करियर की पहली हिट फिल्म साबित हुई. ‘अर्द्ध सत्य’, ‘जाने भी दो यारों’, ‘नसूर’, ‘मेरे बाप पहले आप’, ‘देहली 6’, ‘मालामाल वीकली’, ‘डॉन’, ‘रंग दे बसंती’, ‘दीवाने हुए पागल’, ‘क्यूँ ! हो गया ना’, ‘काश आप हमारे होते’ और ‘प्यार दीवाना होता है’ जैसी सैकड़ों फिल्मों में नज़र आ चुके हैं.ओम पुरी सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में भी नज़र आने वाले थे.
द जंगल बुक’ में ओमपुरी ने बघीरा को दी थी अपनी दमदार आवाज।
2016 रिलीज हुई ‘द जंगल बुक’ फिल्म में ओम पुरी ने बघीरा को अपनी दमदार आवाज दी थी जिसे काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा पिछले साल ओम पुरी फिल्म ‘एक्टर इन लॉ’ में नजर आए थे. नबील कुरैशी निर्देशित उनकी ये उर्दू फिल्म 13 सितंबर को रिलीज हुई थी.