Home Sliderमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

मनसे ने एक बार फिर अलापा मराठी मुद्दा , जबरन हटाया दुकानों पर लगे गुजराती व हिंदी बोर्ड

मुंबई, 28 जुलाई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना फिर से मराठी मुद्दे को हवा देने का प्रयास करने लगी है। इसके तहत शुक्रवार को मनसे कार्यकर्ताओं ने दादर व माहिम क्षेत्र में कई दुकानों पर लगे गुजराती व हिंदी बोर्ड को जबरन हटवाया है। हालांकि इस घटना में अभी तक किसी भी तरह की अप्रिय घटना सामने नहीं आई है। 

मिली जानकारी के अनुसार, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने हालही में महाराष्ट्र सरकार की ओर से शासन की मासिक पत्रिका लोकराज्य का हिंदी व गुजराती संस्करण का जोरदार विरोध किया था। राज ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में हिंदी व गुजराती भाषा की शासकीय पत्रिका की जरूरत ही क्या है। 

70-वर्षीय बुजुर्ग महिला के पास से मिले एक करोड़ रुपये के पुराने नोट

उन्होंने कहा कि हिंदी देश की राष्ट्रभाषा नहीं है, फिर केंद्र सरकार हर राज्यों पर हिंदी सीखने की अनिवार्यता आखिर क्यों लाद रही है। राज ठाकरे की इस कथन के बाद शुक्रवार को मनसे कार्यकर्ताओं ने दादर व माहिम में पुना गाडगिल व शोभा होटल का गुजराती बोर्ड बदलवाने का जबरन प्रयास किया है। 

Related Articles

Back to top button
Close