मतदान से पूर्व ईवीएम की पूजा करने की शिकायत, जांच का आश्वासन
Maharashtra. मुंबई, 21 फरवरी= पिंपरी-चिंचवड़ में स्थित प्रभाग क्रमांक 22 में मंगलवार को मतदान शुरू होते ही पूर्व महापौर व पूर्व उपमहापौर द्वारा ईवीएम की पूजा किये जाने की शिकायत विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं ने पुणे के मुख्य चुनाव निर्णय अधिकारी सतीश कुलकर्णी से की है। कुलकर्णी ने इस मामले की जांच करवाए जाने का आश्वासन दिया है।
मंगलवार को मतदान शुरू होने से पहले ही पूर्व महापौर चंचला कोदे व पूर्व उपमहापौर बंडू गायकवाड़ प्रभाग क्रमांक 22 के मतदान केंद्र में अपने कार्यकर्ताओं सहित पहुंच गए। यह सभी लोग अपने साथ पूजा सामग्री भी साथ ले गए थे और मतदान केंद्र में ही ईवीएम मशीन की पूजा करना शुरू कर दिया।
हालांकि इस घटना की शिकायत अन्य दल के कार्यकर्ताओं ने चुनाव निर्णय अधिकारी से की, लेकिन तब तक ये सभी लोग पूजा कर चले गए थे। यहां चुनाव लड़ने वाले अन्य दल के कार्यकर्ताओं ने इस तरह ईवीएम मशीन की पूजा करने पर ऐतराज व्यक्त किया है और कहा कि यह नई प्रथा शुरू हो रही है। बता दें कि चंचला कोदे इसी सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।