खबरेदेशनई दिल्ली

मणिपुर विधानसभा में एनपीएफ या पीडीए किसका पलड़ा भारी, दोनों ने झोकी अपनी ताकत.

नई दिल्ली, 13 जनवरी=  मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान तय है । पहले चरण में 38 सीटों के लिए मतदान होगा। दूसरे चरण में 22 सीटों के लिए मतदान होगा। मणिपुर विधानसभा का कार्यकाल 18 मार्च को समाप्त हो रहा है। मणिपुर चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष के मुकाबले ज्यादा है।

मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपलब्‍ध कराई गई जानकारी के अनुरूप मणिपुर में दो राज्य मान्‍यता प्राप्‍त राजनीतिक दल है– नगा पीपुल्‍स फ्रंट (एनपीएफ) और द पीपुल्‍स डमोक्रेटिक अलायंस (पीडीए) हैं।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों (एसी) में से क्षेत्रफल के आधार पर सबसे छोटे निर्वाचन क्षेत्र 12-किसमथोंग और 13-सिंगजमी क्षेत्र हैं, जिनका क्षेत्रफल 2-2 वर्ग किलोमीटर है। सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र 14-फूंग्‍यार (एसटी) है, जिसका क्षेत्रफल 23.8 वर्ग किलोमीटर है।

मतदाताओं के आधार पर सबसे छोटा निर्वाचन क्षेत्र 55-तिपैमुख (एसटी) है, जिसमें 17,7,49 मतदाता हैं, जबकि 48-माओ (एसटी) सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र है, जहां 53,5,57 मतदाता हैं। इसके अलावा मणिपुर के सभी 60 निर्वाचन क्षेत्रों में एक लाख से कम मतदाता हैं।

आयु और लिंग वार मतदाता संरचना -18-25 वर्ष पुरूष -155247 महिला- 158756 कुल -314003, 25-40, पुरूष-354548, महिला-378232, कुल-732780, 40-60 पुरूष-295630, महिला-303333, कुल-598963, 60से उपर के पुरूष-119984, महिला-128013, कुल-247997 से ज्ञात होता है कि हर आयुवर्ग में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है।

मणिपुर: मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 38 सीटों के लिए मतदान होगा। 7 फरवरी को अधिसूचना जारी होगी, 14 फरवरी नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि, नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी को होगी, 18 फरवरी को नाम वापसी की आखिरी तारीख और 4 मार्च को मतदान संपन्न होगा। दूसरे चरण में 22 सीटों के लिए मतदान होगा। 9 फरवरी को अधिसूचना जारी होगी, 16 फरवरी नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि, नामांकन पत्रों की जांच 17 फरवरी को होगी, 20 फरवरी को नाम वापसी की आखिरी तारीख और 8 मार्च को मतदान संपन्न होगा। मणिपुर विधानसभा का कार्यकाल 18 मार्च को समाप्त हो रहा है।

Related Articles

Back to top button
Close