भिवंडी में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई चार मंजिला इमारत , 12 लोग ……
मुंबई, 24 नवम्बर : ठाणे जिले में पॉवरलूम के नाम से विख्यात क्षेत्र भिवंडी के नई बस्ती में शुक्रवार की सुबह एक चार मंजिला इमारत धराशायी हो गई। इस इमारत के धराशायी होने से उसमें फंसे हुए जहां चार लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है, इस इमारत हादसे में अभी भी तकरीबन 12 लोगों के फंसे होने की संभावना जताई जा रही है।
भिवंडी की नई बस्ती में शुक्रवार की सुबह एक चार मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल के जवान मौके पर पहुंच गए और बचाव व राहत कार्य शुरू कर दिया। इसी क्रम में चार लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है और स्थानीय सूत्रों के अनुसार इस इमारत के मलबे में अभी भी तकरीबन 12 लोगों के फंसे होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
अग्निशमन दल के जवान मलबे में फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास कर रहे हैं, स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंचकर अफरा-तफरी के माहौल को बनने से रोकने के साथ ही सुरक्षा-व्यवस्था का दायित्व संभाल लिया है। (हि.स.)।