खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य
भिड़े के समर्थन में रैली, केस वापस लेने की मांग
मुंबई, 04 जनवरी (हि.स.) । शिव प्रतिष्ठान के प्रमुख संभाजी भिड़े के समर्थकों ने गुरुवार को सांगली में रैली निकाली। साथ ही भीमा-कोरेगांव हिंसा प्रकरण में भिड़े के खिलाफ दर्ज केस को वापस लेने की मांग की।
भीमा-कोरेगांव में सोमवार को भड़की हिंसा के बाद पिंपरी पुलिस ने शिव प्रतिष्ठान के प्रमुख भिड़े और हिन्दू जनजागरण समिति के मिलिंद एकबोटे के खिलाफ मंगलवार को आपराधिक मामला दर्ज किया। इसके विरोध में उनके समर्थकों ने रैली निकालते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। भिड़े के समर्थकों ने झूठा आरोप लगाने वाले प्रकाश आंबेडकर के बयान की जांच कराने की भी मांग की है। गौरतलब है कि भारिप बहुजन महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने भीमा-कोरेगांव हिंसा में भिड़े और एकबोटे की संलिप्तता का आरोप लगाया था।