Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

भारतीय छात्र द्वारा बनाये सबसे छोटे उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजेगा नासा

नई दिल्ली, 15 मई = विश्व के सबसे हल्के और छोटे कृत्रिम उपग्रह पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर बने कमलसेट को अगले महीने नासा अंतरिक्ष में भेजेगा।

100 ग्राम के इस उपग्रह को तमिलनाडु के पालापत्ती शहर के 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र रिफाद शारुक ने तैयार किया है।
खबरों के मुताबिक शारुक का बनाया गया उपग्रह नासा और एक अन्य वैश्विक शैक्षणिक संस्थान आईडूडल लर्निंग द्वारा आयोजित क्यूब प्रतिस्पर्धा का हिस्सा है।

राष्ट्रपति चुनाव : मुखर्जी हैं नीतीश कुमार की पहली पसंद

इस स्टलाइट को नासा अगले महीने 21 जून को वालूप द्वीप से अंतरिक्ष में छोड़ेगा। इसे कार्बन फाइबर पोलिमी से तैयार किया गया है।
यह तकनीकि विकास के अगले चरण का प्रदर्शन करेगा जिससे भविष्य के सस्ते स्पेस मिशन की योजना को प्रेरणा मिलेगी।

Related Articles

Back to top button
Close