भाबला स्टेशन में तोड़फोड़, यात्रियों को भी पीटा
भाबला (उत्तर 24 परगना), 05 जुलाई : बादुड़िया घटना का प्रभाव बुधवार को भाबला स्टेशन पर देखा गया। बुधवार सुबह सियालदह-हासनाबाद सेक्शन के भाबला स्टेशन में ट्रेन सेवा पूरी तरह बाधित कर दी गई। ट्रेन और स्टेशन में तोड़फोड़ की गई। आरोप है कि प्रदशर्नकारियों ने रेल यात्रियों को भी पीटा। बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे बाद स्थिति को काबू में किया गया। हालांकि ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से सुचारू नहीं हो पाया।
कर्सियांग में भूस्खलन से एनएच-55 पर यातायात ठप
दूसरी ओर बादुड़िया और संलग्न इलाकों में तनाव व्याप्त है और समय बढ़ने के साथ ही हर जगह पथावरोध की घटनाएं हो रही हैं। कहीं-कहीं झड़प की घटना भी प्रकाश में आई हैं। सबसे अधिक तनाव बादुड़िया, देगंगा, बसीरहाट, बामनगाछी और दत्तपुकुर में है। इन इलाकों में एक स्थान पर पुलिस झड़प रोक रही है तो दूसरी जगह झड़प शुरू हो जा रही है। हालांकि मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को बारासात के डाक बंगला मोड़ पर शांति देखी गई। फिर से कोई घटना नहीं घटी। बारासात के टाकी मोड़ सहित बादुड़िया में अर्धसैनिक बल के जवान रूट मार्च कर रहे हैं।