Home Sliderखबरेधर्म क्षेत्रमहाराष्ट्रराज्य

भगवान महावीर की जयंती पर पालघर में पहली बार जैन समाज के सभी पंथ आयेगे एक साथ .

केशव भूमि नेटवर्क( palghar ) 07 अप्रैल 17  : =पालघर में रविवार को भगवान महावीर की 2616 वी जयंती पर पालघर ,बोईसर ,मनोर ,सफाले व आस पास के क्षेत्रो के जैन समाज के सभी पंथ पहली बार  आयेगे एक साथ .

जैन धर्म मुनि श्री विमलसागरसुरीश्वरजी महाराज जी  ने जानकारी देते हुए बताया की पालघर में रविवार को जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ,वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ,तेरापंथ धर्मसंघ,दिगंबर जैन संघ की तरफ से भगवान महावीर के भव्य शोभा यात्रा व पालघर जिले के 22 गांवों-शहरों के सकल जैन समाज व संघों का सामूहिक ऐतिहासिक आयोजन किया गया है .इस शोभा यात्रा में पहली बार पालघर , बोईसर ,मनोर, सफाले , चिंचणी , वाणगांव , पास्थल , तारापुर , केलवा रोड , केलवा बाजार , उमरोली , माहिम ,सातपाटी , पांचमार्ग , शिरगाम , नांदगांव , दांतीवरे , आगरवाड़ी , इडवान , उस्सरनी , विराथन एवं दांडी करीब इन 22 गांवो से करीब 5000 हजार लोग भाग लेने वाले है .

 यह  शोभा यात्रा सुबह 6.30 बजे श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर, पालघर (वेस्ट) से निकाली जायेगी.यह रथयात्रा देविशा रोड़, मनोर रोड़, स्टेशन रोड़, कचेरी रोड़ होते हुए लॉयंस क्लब के पास मैदान में पहुंचेगी.जिसके बाद सकल श्री संघ की नवकारशी के बाद विराट् धर्मसभा, संगीतमय मंत्रजाप , श्री विमलसागरसुरीश्वरजी महाराज साहब का प्रवचन और प्रभुभक्ति का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा . साथ ही इस अवसर पर पालघर जिला जैन महासंघ, एवं पालघर जिला जैन महिला महासंघ की स्थापना भी की जायेगी जिसके तहत आने वाले सालो में इस संघ के माध्यम से पालघर जिले में इस प्रकार के कार्यकर्मो का आयोजन किया जाएगा जो पालघर के इतिहास में पहली बार होगा . इस अवसर पर जैन धर्म के कई  मुनि ,पालघर जिला के कलेक्टर अभिजित बांगर समेत जिला के अन्य मान्यवर व बड़ी संख्या में जैन धर्म मानने वाले लोग उपस्तिथ रहेगे.

यह भी पढ़े : IAS अधिकारी अवनीश अवस्थी बने CM योगी के प्रमुख सचिव.

Related Articles

Back to top button
Close