रांची, = ठाकुरगांव स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में शनिवार को अपराधियों ने खिड़की की ग्रिल तोड़कर चोरी का प्रयास किया। बृहस्पतिवार सुबह जैसे ही लोगों की नजर बैंक की खिड़की पर पड़ी, तो लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
ठाकुरगांव के थानेदार ने बताया कि बैंक में चोर घुसने में नाकम रहे। बैंक से रुपयों की चोरी नहीं हुई है। इधर,बैंक के अधिकारियों ने बताया कि बैंक में कैश का मिलान किया गया है। बैंक से रुपयों की चोरी नहीं हुई है।
गौरतलब है कि कांके के पीएनबी बैंक की शाखा में 3.21 लाख रुपये चार हथियारबंद अपराधी लेकर फरार हो गये थे। पुलिस रांची के बैंक अधिकारियों के साथ बैंक की सुरक्षा को लेकर कई बार बैठक कर चुकी है। इसके बावजूद शहर के आधे से अधिक बैंकों में बैंक के निजी गार्ड की तैनाती अब तक नहीं की गई है।