पटना, सनाउल हक़ चंचल
डंडारी। बेगूसराय राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त मोर्चा SC ST के अधिकारों पर सरकार व कोर्ट द्वारा की जा रही कटौती एवं आरक्षण समाप्त करने की साजिश के खिलाफ पासवान समुदाय के लोगों ने उत्तरी कटरमाला पंचायत सिसौनी बजरंगबली स्थान पर सड़क जाम करते हुए रामविलास पासवान एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करते हुए भारत बंद का समर्थन किया SC ST OBC माइनॉरिटी पर लगातार हमले हो रहे हैं तथा पूरा वातावरण विषाक्त बनाने की कोशिश जिसे इसका जीना दुश्वार हो गया है इसके साथ ही साथ गठित संघर्ष के बाद कठिन संघर्ष के बाद जो अधिकार हमें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान द्वारा दिया गया था उसे तेज से निरस्त करने की कोशिश की जा रही है जिसे संविधान का जो संकल्प था दलितों की सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक बराबरी उच्च वर्गों के साथ हो सके वह खतरे में पड़ गया है आज वह शिक्षित ना हो सके इसके लिए हमारी छात्रवृत्ति पर सबसे पहले हमला किया गया है साथ ही साथ भारत के उच्च शिक्षा का बजट लगातार कम रहते हुए शिक्षा और स्वास्थ्य को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है .
मेडिकल इंजीनियर के साथ ही तमाम शिक्षा के संस्थान में प्रीमियर लगातार हमारे बच्चों के नामांकन में वंचित किया जा रहा है तथा नौकरी व उच्च शिक्षण संस्थानों में कोटि के आधार बनाकर उच्च वर्ग के लोग आधी से ज्यादा सीटें आरक्षित कर दी गई है जिससे ST OBC बहुसंख्यक समाज जिसकी आबादी लगभग 50% से ज्यादा है इसके बाद कार से वंचित कर दिया है इतना ही नहीं SC ST पर होने वाले अत्याचार को रोकथाम के लिए 1989 में बनाए गए SC ST अत्याचार अधिनियम को केंद्र सरकार RSS के इशारे पर सर्वोच्च न्यायालय ने इसे प्रभावित कर दिया है जिससे इन वर्गों पर आने वाले दिनों में और बढ़ेगा तथा अपराधियों को सजा दिलाने के लिए प्राथमिक तक भी हम दर्ज नहीं करा पाएंगे इन सभी उपरोक्त बातों को लेकर हम बाबा साहब के सिपाही चुप बैठने वाले नहीं है इसका हम सड़क पर लेकर सदन तक जोरदार विरोध करेंगे इस लड़ाई की शुरुआत आज भारत बंद में समर्थन किया है भारत बंद का आव्हान किया है भारत बंद है आज क्षतिग्रस्त भी हो रही है इस बंदी में तमाम लोगों को अपील है ज्यादा से ज्यादा संख्या में ऐतिहासिक बनाते हुए सरकार व मनुवादी RSS के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश जताते हुए भारत बंद कर सड़क जाम यातायात रेल चक्का जाम सभी सरकारी निजी गैर सरकारी विद्यालय अस्पताल बंद करते हुए लोगों ने जोरदार आक्रोश व्यक्त किया है भारत बंद का असर जबरदस्त रहा आम लोगों को जबरदस्त परेशानी का सामना करना पड़ा सड़क जाम करते हुए युवा नेता राज किशोर कुमार अभिमन्यु कुमार प्रकाश पासवान प्रमोद पासवान सुरेंद्र पासवान सुरेश पासवान आदि लोग मौजूद थे।