पटना, सनाउल हक़ चंचल
बेगूसराय : आज जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा बिहार सरकार की अराजकता, तुगलकी फरमान, राज्य में बढ़ते अपराध एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन जी डी कॉलेज के मुख्य द्वार पर किया गया। सभा का नेतृत्व छात्र जिलाध्यक्ष नीरज कुमार बुलेट एवं राजा कुशवाहा छात्र प्रखंड अध्यक्ष चेरिया बरियारपुर कर रहे थे। सभा का संचालन युवा शक्ति जिलाध्यक्ष अंजय कुमार पासवान एवं युवा शक्ति छात्र जिलाध्यक्ष कमल कुमार संयुक्त रूप से कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि समान शिक्षा एवं समान चिकित्सा व्यवस्था लागू करें, बालू गिट्टी मिट्टी को फ्री सेल करें, संविदा कर्मियों को नियमित एवं समान काम समान वेतन लागू करें। वहीं जी डी कॉलेज अध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि कमजोर गरीब एवं दलित पर बढ़ते जुल्मों अपराध को रोक लगाओ, पुलिसिया आतंक पर रोक लगाओ, हर तरह के घोटाले की सख्ती से जांच एवं सभी परीक्षाओं को पारदर्शी बनाओ। मौके पर गौतम कुमार, दीपक, रोहित, बिट्टू, दिनेश राम, गौतम रजक, राजीव कुमार उर्फ जॉनी, धर्मराज, अमित प्रभाकरण, सुधांशु पासवान, एवम दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।