खबरेबिहारराज्य

बेगूसराय के जूनियर क्रिकेटरों में भी है काफी प्रतिभा-जमशेद अशरफ

बरौनी ने नौला को 45 रनों से हराया !

पटना, सनाउल हक़ चंचल-

बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग के पूल-बी का चौथा लीग मैच नौला एवं बरौनी के बीच खेला गया जिस का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता जमशेद अशरफ ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत उद्घाटन किया इस मौके पर पूर्व मंत्री जमशेद अशरफ ने कहा की बिहार में क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रतिभावान होने के बावजूद भी बिहार क्रिकेट में काफी पिछड़ चुका  था लेकिन अब बिहार में भी क्रिकेट का उत्थान शुरू हो गया है और बीसीसीआई ने बिहार क्रिकेट संघ को मान्यता देकर फिर पूरा बिहार के खिलाड़ियों को सुनहरा अवसर मिलना शुरू हुआ है और आने वाले समय में बिहार के खिलाड़ी बहुत जल्दी आईपीएल एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार के खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे! पूर्व मंत्री दुलरवा धाम स्टेडियम पहुंचने पर बच्चों को खेलने के लिए समुचित मैदान नहीं होने के कारण उन्होंने इस पर दुख प्रकट किया और कहा कि हम प्रयास करेंगे कि बेगूसराय जिले में खिलाड़ियों के लिए समुचित इंफ्रास्ट्रक्चर  एवं समुचित मैदान की व्यवस्था हो सके! इस मौके पर उनके साथ बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय सिंह, भाजपा नेता दीपक शर्मा, संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, राजीव रंजन कक्कू, कांग्रेस नेता संजय सिंह, चंचल कुमार, मोहम्मद कयूम आजाद मौजूद थे!

जिला अंडर-14 पूल बी के चौथा लीग मैच बरौनी एवं नौला के बीच खेला गया जिसमें बरौनी के कप्तान मोहम्मद सत्तार ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए बरौनी की टीम निर्धारित 30 ओवर के मैच में 6 विकेट खोकर 268 रनों का लक्ष्य नौला के समक्ष रखा जिसमें बरौनी की ओर से सर्वाधिक रन अभिषेक कुमार ने शानदार 96 रन बनाए एवं बरौनी के कप्तान मोहम्मद सत्तार ने शानदार 81 रनों का योगदान किया जबकि नौला की ओर से सर्वाधिक विकेट अविनाश ने 2 एवं अभिषेक ने 2 विकेट प्राप्त किया! जवाब में उतरी नौला की टीम ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में नौला की टीम निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए 222 रन ही बना सकी 6 विकेट खोकर नौला की ओर से सर्वाधिक रन राहुल ने 48 रन अतुल राज 44 रन बनाए जबकि बरौनी की ओर से सर्वाधिक विकेट हर्ष ने 2 विकेट प्राप्त किया शुभम, फरीक, कनिष्क, ने 1-1-1 विकेट प्राप्त किया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बरौनी के अभिषेक कुमार को प्रदान किया गया इस अवसर पर सिंटू झा, रणवीर कुमार मोहम्मद दानिश मोहम्मद मेराज मोहम्मद आलम मोहम्मद कैफ पुष्पेश गर्ग मोहम्मद सनी कई लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
Close