हरिद्वार, 31 अगस्त : बीटेक के एक छात्र के खाते से 12 हजार रुपये निकाल लिए गए। छात्र के पास न तो किसी का फोन आया था और न किसी को एटीएम कार्ड की कोई जानकारी दी थी। आशंका जताई जा रही है कि एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार करके ठगी की गई है। मामला जनपद के रुड़की क्षेत्र का है।
देवबंद निवासी अंकुर शहर के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक का छात्र है। अंकुर शहर की दिल्ली रोड स्थित साउथ सिविल लाइंस कॉलोनी में किराये पर रहता है। अंकुर का खाता देवबंद के एक बैंक में है। छात्र के मुताबिक, गुरुवार सुबह वह कॉलेज जाने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर मैसेज आया।
मैसेज से उसे पता चला कि उसके खाते से 12 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं, जबकि उसने न तो अपने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया और न ही किसी को उसने अपने एटीएम कार्ड की कोई जानकारी ही दी। छात्र ने कोतवाली सिविल लाइंस पुलिस को मामले की तहरीर दी है। पुलिस को आशंका है कि युवक के एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार करके यह रकम निकाली गई है। इससे पहले भी शहर में इस तरह से एटीएम का क्लोन तैयार कर ठगी की कई घटनाएं हो चुकी हैं।