बीएचयू : तीन अफसर हटाये, हालात तनावपूर्ण
वाराणसी,25 सितम्बर(हि.स.)। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू)में छेड़खानी को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रही छात्राओं व छात्रों पर बल प्रयोग से भड़की हिंसा के बाद परिसर में सोमवार को तनावपूर्ण माहौल हैं। विश्वविद्यालय सहित शहर के सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और इंटर कालेज बंद होने के बावजूद घटना को लेकर छात्रों का आक्रोश थम नहीं रहा। पूरे परिसर में सुरक्षा की किलेबंदी और सुरक्षाबल के जवानों के लगातार गश्त से राहगीर और आ जा रहे छात्र सशंकित दिखे। इधर इस मामले में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सख्त तेवर अपनाते ही हिंसक बवाल को रोकने में नाकाम रहे अफसरों पर गाज गिरनी शुरू हो गयी है।
रविवार की देर शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर.के. भारद्वाज ने सीओ भेलूपुर निवेश कटियार को हटा क्षेत्राधिकारी एपी सिंह को वहां का प्रभारी बनाया है। लंका थाना प्रभारी रहे राजीव सिंह को लाइन हाजिर कर संजीव मिश्र को लंका थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी मामले में डीएम ने एक एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट (एसीएम) को हटा दिया गया है। जिलाधिकारी ने एसीएम को हटाने के बाद बीएचयू कुलसचिव को भी पत्र लिखा है। पत्र में डीएम ने महिला छात्रावासों में व्याप्त समस्या को दूर करने, विशाखा प्रकरण मामले में उच्च न्यायालय,सर्वोच्च न्यायालय में दी गयी विधि व्यवस्था के अनुसार समिति बनाने,जिसमें छात्राओं का भी प्रतिनिधित्व हो,साथ ही महिला छात्रावासों के प्रवेश और निकास द्वारों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने,प्राक्टोरियल द्वारा लड़कियों के छात्रावास मार्ग कैम्पस में आकस्मिक चेंकिग सहित चार बिंदु उठाया है।
गौरतलब हो कि बीते रविवार की देर शाम परिसर में हिंसक बवाल और छात्राओं पर लाठीचार्ज के बाद रविवार की सुबह कुछ घंटे शांति से बीतने के बाद दोपहर में अचानक परिसर का माहौल एक बार फिर तब गरम हो गया जब छात्राओं ने शांति मार्च निकाल कुलपति के खिलाफ हुंकार भरी। मार्च के वीसी लॉज पहुंचने से पहले ही एलडी गेस्ट हाउस के पास बीएचयू के सुरक्षाकर्मिंयों ने बल प्रयोग कर खदेड़ दिया। भगदड़ में कुछ छात्राओं को चोट भी आयी। छात्राओं का आरोप है कि बीएचयू के सुरक्षा गार्ड ने उनसे बदसलूकी की। इसके अलावा भी परिसर में शांति अमन के लिए कुछ छात्रों ने शांति मार्च निकालने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ दिया। फिर दोपहर में करीब 12 बजे पुलिस और छात्र तब आमने-सामने आ गये जब बिरला छात्रावास के छात्रों ने मार्च निकालने का प्रयास किया।
प्रशासन ने इस मार्च को जब आने बढ़ने से रोक दिया तो हास्टल के पास चौराहे पर छात्र धरना देने लगे। अपराह्न में करीब चार बजे एसपी सिटी व एडीएम सिटी ने छात्रों से बातचीत की लेकिन कोई सार्थक परिणाम नहीं निकला। इधर छात्र जबरन आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने घेर लिया। इस दौरान 16 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया। देर शाम विद्यार्थी परिषद से जुड़े कुछ छात्रों ने भी धरना दिया। परिसर से बाहर सर्वदलीय मार्च को सिंहद्वार से पहले डीएम व एसएसपी ने रोक दिया। जिसके बाद झड़प शुरू हो गयी।
वे लोग वहीं धरने पर बैठ गये। इस बीच छात्रों के समर्थन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंचे तो उन्हें वहीं पर रोकने की कोशिश की गई। कांग्रेस कार्यकर्ता राज बब्बर और पीएल पुनिया को लेकर बीएचयू की ओर बढ़े। उन्हें गिलट बाजार में पुलिस ने रोक दिया। कार्यकर्ता राज बब्बर को लेकर बीएचयू की ओर बढ़ गये। मगर, पुलिस ने राज बब्बर को बीएचयू पहुंचने के पहले ही गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें बाद में उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। घटना को लेकर लंका पुलिस ने एक हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।