Home Sliderखबरेबिहारराज्य

बिहार : CM नितीश कुमार ने आम लोगों की सुविधा के लिए 102 एंबुलेंस सेवा को दिखाया हरी झंडी.

पटना, सनाउल हक़ चंचल-12 अगस्त :  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों सहित हर तरह के मरीजों को अस्तपाल तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस सेवाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया. इस कड़ी में सीएम ने 102 एंबुलेंस सेवा में शामिल किये गये 50 नये एंबुलेंस को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया. मौके पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी उपस्थित थे. राज्य में चलनेवाले एंबुलेंसों से सात प्रकार को मुफ्त में सेवाएं उपलब्ध करायी जायेगा. मुख्यमंत्री सचिवालय,संवाद भवन के सामने समारोह पूर्वक एंबुलेंस सेवाओं को विदा किया गया.

उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एंबुलेंस रवानगी के पहले मीडिया से बातचीत में बताया कि सरकार द्वारा संचालित सेवाओं में गर्भवती महिलाओं, नवजात शुशुओं, वरिष्ठ नागरिकों, बीपीएल कार्डधारी, दुर्घटनाग्रस्त मरीजों, कालाजार मरीजों और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत रेफर किये गये बच्चों को एंबुलेंस की मुफ्त सेवा मिलेगी. एंबुलेंस के अंदर जीवनरक्षक सभी तरह के उपकरण लगाये गये हैं जिससे मरीजों को अस्पताल लाने में कोई परेशानी नहीं हो. मुख्यमंत्री को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने एंबुलेंस के अंदर उपलब्ध सुविधायों को दिखाया और उपकरणों के बारे में जानकारी दी.

आगे पढ़े : गोरखपुर हादसा : CM योगी ने दिए सख्त कार्रवाई का निर्देश, विपक्ष ने मांगा इस्तीफा

Related Articles

Back to top button
Close