बिजली के खंभे और पेड़ से टकराई अनियंत्रित बस , 22 घायल
सागरदीघी (मुर्शिदाबाद), 20 जून= यात्रियों से भरी बस ने बारिश के कारण नियंत्रण खो दिया और पहले बिजली के खंभे और बाद में पेड़ से टकरा गई, जिसमें 22 लोग घायल हो गए। उन्हें सागरदीघी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। घायलों में पांच की हालत गंभीर बताई गई है। सोमवार रात बहरमपुर से जंगीपुर जा रही बस सागरदीघी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया लेकिन बस चालक और अन्य कर्मी भाग गए।
सोमवार रात 40 यात्रियों से भरी बस जंगीपुर की ओर जा रही थी। उस समय तेज बारिश भी हो रही थी। एक यात्री ने बताया कि एक लॉरी को ओवरटेक करने के चक्कर में बस ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे फुटपाथ पर चली गई जहां कीचड़ होने के कारण फिसलकर एक के बाद एक चार बिजली खंभों में टक्कर मार दी।
इसके बाद पेड़ से जा टकराई। यात्रियों ने भय के कारण चिल्लाना शुरू कर दिया। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर इलाके के लोग वहां पहुंचे और उन्हें बस से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान 22 लोग घायल हो गए। सात लोगों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छोड़ दिया गया जबकि बाकी का इलाज चल रहा है।