Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

बाबरी ढांचा मामले में निर्दोष साबित होंगे भाजपा के वरिष्ठ नेता : वेंकैया

नई दिल्ली, 30 मई = केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने अयोध्या में विवादास्पद ढांचा गिराने के मामले में आरोपी लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती सहित कई बड़े नेता न्यायिक प्रक्रिया से निर्दोष साबित होंगे।

वेंकैया नायडू ने मंगलवार को कहा कि वह इस अदालती मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। यह एक कानूनी प्रक्रिया है, इसे होने दें। हमारे नेता निर्दोष हैं| वे सकुशल बाहर निकल आएंगे।

पीएम मोदी ने दी गोवा राज्य दिवस पर बधाई

बाबरी मामले की सुनवाई कर रही विशेष सीबीआई अदालत के सामने लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी समेत कई बड़े नेता पेश होंगे। जहां उन पर बाबरी विध्वंस मामले में आरोप तय किए जाएंगे। इनके ऊपर बाबरी मस्जिद गिराने की साजिश करने, दो धर्मों के लोगों के बीच दुश्मनी पैदा करने, धार्मिक भावनाएं भड़काने, राष्ट्रीय एकता को तोड़ने के आरोप हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों उच्चतम न्यायालय ने अपने फ़ैसले में कहा था कि बाबरी मस्जिद गिराने की आपराधिक साज़िश करने का मुकदमा आडवाणी, जोशी के खिलाफ लखनऊ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में चलेगा।

Related Articles

Back to top button
Close