बापू की हत्या की दोबारा जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका
नई दिल्ली, 06 अक्टूबर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (बापू) की हत्या की दोबारा जांच करने की मांग करनेवाली एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आश्चर्य व्यक्त किया। मुंबई के एक व्यक्ति द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ वकील अमरेन्द्र शरण को इस मामले में कोर्ट की मदद करने के लिए एमिकस क्युरी नियुक्त किया।
अरुणाचल में गिरा वायु सेना का MI-17 हेलीकॉप्टर , पायलट समेत 7 की मौत
मुंबई के पंकज फड़नवीस ने याचिका दायर कर कहा है कि अमेरिका के पास काफी गोपनीय जानकारी थी। इसे छुपाया गया। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इतने साल बाद गवाह और सबूत कहां से आएंगे। क्या इस केस में पर्याप्त सबूत हैं कि दोबारा जांच के आदेश दिए जा सकते हैं। जस्टिस एसए बोब्डे ने कहा कि कोर्ट किसी संगठन को दोषी नहीं ठहरा सकती लेकिन क्या इससे जुड़ा कोई व्यक्ति अभी भी जिंदा है। इस मामले पर अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी। (हि.स.) ।