खबरे

बाढ़ के चलते रिहायसी इलाके में पहुंचा गैंडा, लोगों में दहशत

विश्वनाथ, 15 जुलाई : मध्य असम के विश्वनाथ जिलांतर्गत उत्तर मरलगांव में शनिवार को एक सींग वाले गैंडे के पहुंचने से ग्रामीणों में भारी दहशत व्याप्त है। गैंडा इलाके में घूम रहा है। स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम गैंडे को गांव से जंगल में खदेड़ने में जुटी हुई है, बावजूद वन विभाग को इसमें कोई सफलता नहीं मिली है।

अरुणाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का रिजिजू ने किया दौरा , 51 करोड़ रूपये की सहायता

ज्ञात हो कि विश्वनाथ जिला भी बाढ़ की समस्या से जूझ रहा है। ऐसे में काजीरंगा राष्ट्रीय अभयारण्य के लगभग 73 फीसद हिस्से में पानी भर जाने की वजह से जान बचाने के लिए वन्यजीव रिहायसी और ऊंचाई वाले इलाकों में पलायन कर रहे हैं। इसी कड़ी में बीते शुक्रवार को एक गैंडा भीरगांव में पहुंच गया। जबकि शनिवार को वह मरलगांव में विचरन कर रहा है। गैंडे के आने से ग्रामीण बेहद आतंकित हैं। जबकि वन विभाग गैंडे को पुनः जंगल में पहुंचने की कोशिशों में जुटा हुआ है।

Related Articles

Back to top button
Close