बागपत हादसे पर CM योगी ने जताया दु:ख, दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा
लखनऊ, 14 सितम्बर : उत्तर प्रदेश के बागपत में नाव पलटने की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके दु:ख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि बागपत के कोतवाली थाना क्षेत्र के काठा गांव के निकट यमुना नदी में नाव पलटने से 40 से ज्यादा लोग डूब गए। इस हादसे की सूचना पर ग्रामीणों ने आनन-फानन में बचाव कार्य शुरू किया और कुछ लोगों को बाहर निकाला।
इस घटना की सूचना पर जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और पुलिस प्रशासन भी पहुंची और बचाव कार्य में जुट गयी।
जिला प्रशासन ने सुबह नौ बजे तक नाव पलटने की घटना में करीब छह लोगों के मरने की पुष्टि कर दिया है। जबकि 21 लापता लोगों का अभी भी तलाश जारी है। प्रशासन ने जिन लोगों को डूबने से बचा लिया गया, उन्हें जिला अस्पताल भेजवाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।