ढाका, 14 जून = बांग्लादेश में तेज बारिश के कारण दक्षिण-पूर्व इलाकों में जबरदस्त भूस्खलन हो रहा है । बीबीसी में छपी खबर के अनुसार यहां मरने वाली की संख्या बड़कर 107 हो गई है। बांग्लादेश में अधिकारियों ने बताया है कि मरने वालों में पांच सैनिक भी शामिल हैं। पहले मरने वालों का आंकड़ा 60 थी जो अब बड़कर 107 हो गई है। इन इलाकों से दूरसंचार में बाधा और बिजली गुल होने की वजह से स्थानीय लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख रियाज़ अहमद ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, हम अभी भी भूस्खलन प्रभावित कई जगहों पर नहीं पहुंच पाए हैं। बारिश रुकेगी तब नुकसान की तस्वीर साफ होगी और राहत कार्य जोर-शोर से शुरू हो पाएगा।
मौसम विभाग के चटगांव कार्यालय के प्रवक्ता दिजेन रॉय ने कहा कि उन्होंने पिछले 24 घंटों में 131 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है। बंगाल की खाड़ी में लगातार कम दबाव बने रहने के कारण बारिश जारी रहने की संभावना है। उधर, ढाका में बाढ़ के अनुमान करने वाले केंद्र ने कहा कि सभी प्रमुख नदियों में जल स्तर बढ़ गया है, जबकि कुछ नदियां पहले से ही खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।