Home Sliderउत्तराखंडखबरेराज्य

बद्रीनाथ में हेलीकॉप्टर क्रेश , ब्लेड से गर्दन कटने से इंजीनियर की मौत !

देहरादून, 10 जून = बद्रीनाथ में टेक आॅफ करते समय मुंबई की केस्टर एवियेशन कंपनी का एक हेलीकॉप्टर बद्रीनाथ हेलीपेड पर ही दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। हादसे में इंजीनियर की मौत हो गई। दो पायलट समेत सात लोग घायल हैं। घटना सुबह करीब 7:40 बजे की है। यह हेलिकॉप्टर मुंबई स्थित क्रिस्टल एविएशन कंपनी का बताया जा रहा है.

शांति-बहाली के लिए CM शिवराज धर्मपत्नी के साथ बैठे उपवास पर, कई मंत्री भी मौजूद

हेलिकॉप्टर ने शनिवार सुबह करीब सवा सात बजे बद्रीनाथ से उड़ान भरी थी और टेक ऑफ के तुरंत बाद ही यह जमीन पर आ गिरा. हादसा स्थल के पास ही बिजली के तार भी थे अगर यह चॉपर उससे टकरा जाता तो ज्यादा नुकसान की आशंका थी. राज्य के मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने गढ़वाल के कमिश्नर विनोद शर्मा को दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं.

badrinath_2

जिला प्रशासन ने डीजीसीए को इस हादसे की जानकारी दे दी है. एसपी ‌तृप्ति भट्ट ने बताया कि हादसे के बाद बाहर निकलते वक्त हेलिकाप्टर के ब्लेड से कटने की वजह से इंजीनियर की मौत हो गई जबकि दोनों पायलट सामान्य रूप से घायल हुए हैं. बाकी पांच यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. मृतक चीफ इंजीनियर का नाम विक्रम लांबा है. प्रशासन ने उनके परिजनों को हादसे के सूचना दे दी है.

Related Articles

Back to top button
Close