Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

बजट को अंतिम रूप देने के लिए केजरीवाल ने की बैठक

नई दिल्ली, 19 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी के वर्ष 2018-19 के बजट को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सोमवार को अहम बैठक सचिवालय में की। बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शामिल हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में लाभ के पद मामले में 20 सीटों पर संभावित उपचुनाव के चलते यह बजट काफी लोक लुभावन होगा। आम आदमी पार्टी(आप) सरकार के चौथे बजट में बजट पब्लिक फ्रेंडली लाने की तैयारी में है। दिल्ली सरकार बजट के माध्यम से जनता को लुभाने का फिर से प्रयास करेगी। योजना विभाग और वित्त विभाग के अधिकारी इसी आधार पर बजट तैयार करने में जुटे हैं। खास बात ये है कि स्वयं केजरीवाल इस बजट में होने वाली हर घोषणा पर मंथन कर रहे है।

रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी के घर CBI की रेड , 800 करोड़ की हेराफेरी का आरोप

सभी मंत्रियों के स्तर पर समीक्षा बैठकें भी आयोजित हुई है, जिसमें विभागों से उनके कार्यो के बारे में जानकारी ली जा रही है। नई योजनाओं पर भी चर्चा हो रही है।

Related Articles

Back to top button
Close