बकाया भुगतान के लिए निषाद समुदाय ने पीएम के संसदीय कार्यालय में लगायी गुहार
वाराणसी,14 अक्टूबर (हि.स.) । बाढ़ के दिनों में पीड़ितों को राहत देने के लिए नाविकों से ली गयी नावों का भुगतान न होने पर निषाद समुदाय में आक्रोश व्याप्त हैं।
शनिवार को मां गंगा निषाद राज सेवा समिति के तले निषाद समुदाय के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय कार्यालय रविन्द्रपुरी पहुंचे नावों का किराया भुगतान दिलाने की गुहार लगा इसका पत्रक भी सौंपा। समिति के अध्यक्ष विनोद निषाद गुरु ने बताया की पिछले महीने गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, खुशीनगर में आयी बाढ़ में प्रशासन ने हमारी नावें ली थीं। इसका भुगतान नाविकों को अभ्ाी तक नहीं हुआ है। भुगतान ने होने से नाविक समाज को भ्ाारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
भुगतान की मांग को लेकर वह तहसील दिवस पर जिलाधिकारी से भी मिले लेकिन वहां समस्या का समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हमारा समाज देश व समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है लेकिन हमारा भी परिवार है, बाल बच्चे हैं, हमारा कैसे गुजारा होगा? हमारा परिवार भूखों मरने की स्थिति में आ गया हैं। इसमें पृथ्वी मांझी,रमेश,टुल्लू, कल्लू निषाद आदि शामिल रहे।