उत्तर प्रदेशखबरे

बंदूक बनानेवाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो लोग गिरफ्तार

हरदोई, 11 जनवरी=   उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों की डिमांड पर बनाये जा रहे अवैध असलहे बनाने वाली फैक्ट्री का हरदोई पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा।
संडीला थानाप्रभारी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर जनपद में अवैध असलहे, शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान में बुधवार को पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी।

अतरौली गांव में अवैध असलाह फैक्ट्री में छापेमारी करते हुए दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस ने 315 बोर के अधबने तंमचे व उपकरण फैक्ट्री से बरामद किया।

थानाप्रभारी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त मनोज व लालता प्रसाद ने कबूल किया है कि प्रदेश में होने वाले चुनाव को देखते हुए कई प्रत्याशियों डिमांड की है। उनके ही कहने पर यह कारोबार कर रहे हैं। थानाप्रभारी ने बताया कि अभियुक्तों को पर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है। वहीं, किन प्रत्याशियों ने तंमचों की डिमांड की है इसकी जानकारी के लिए अभियुक्तों कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Close